भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी का फेसबुक अकाउंट हैक, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने दर्ज कराया मुकदमा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 11:10 AM (IST)

Lucknow News: ‘निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल' (निषाद) का फेसबुक अकाउंट कथित तौर पर हैक कर लिया गया है। गौतमपल्ली थाने के निरीक्षक श्रवण कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सोमवार को निषाद पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई।
निषाद पार्टी का फेसबुक अकाउंट हैक
कुमार के अनुसार, अपनी शिकायत में निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी अपनी गतिविधियों और विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक अकाउंट का संचालन करती है। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी का यह अकाउंट हैक हो गया जिसे रिकवर करने की कोशिश नाकाम रही और उसकी जगह दूसरा लिंक खुल रहा है।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की जांच कर रही है पुलिस
गौतमपल्ली थाने के निरीक्षक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। निषाद पार्टी ने 2022 का विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी के रूप में लड़ा और राज्य की 403 सदस्यीय विधानसभा में उसके छह विधायक हैं। संजय निषाद के बेटे श्रवण निषाद भाजपा विधायक हैं और उनके बड़े बेटे प्रवीण निषाद संत कबीर नगर से भाजपा सांसद हैं।
ये भी पढ़ें:-
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगे 9 लाख रुपए, सपा विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
ग्रेटर नोएडा में 4 साल की मासूम से दरिंदगी, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार