उत्तर प्रदेश पुलिस में फिर बड़ा फेरबदल, पांच IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 02:29 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते बुधवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच अधिकारियों का तबादला कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निहारिका शर्मा, जो वर्तमान में कानपुर नगर स्थित रिजर्व स्टोर में तैनात हैं, उनको 26 वीं बटालियन पीएसी, गोरखपुर का कार्यवाहक कमांडेंट नियुक्त किया गया है। रोहन पी. कनय, जो पीटीएस गोरखपुर में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर कार्यरत थे, उनको उनकी वर्तमान तैनाती से मुक्त कर पुलिस मुख्यालय में संबद्ध कर दिया गया है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा में पीएसी अनुभाग की डीआईजी पूनम को अब पीटीएस मेरठ का डीआईजी/प्राचार्य नियुक्त किया गया है। सत्येंद्र कुमार, जो डीआईजी, पीटीएस मेरठ के पद पर कार्यरत थे, उनको वर्तमान कार्यभार से मुक्त करते हुए प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। अनिल कुमार प्रथम, जो पीटीएस गोरखपुर के अपर पुलिस अधीक्षक थे, को अब पदोन्नत कर पीटीएस गोरखपुर का कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने 24 जुलाई की देर रात राज्य के पुलिस ढांचे में प्रशासनिक आवश्यकताओं और पुनर्नियुक्तियों का हवाला देते हुए स्थानांतरण आदेश जारी किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static