लखनऊ में सनसनीखेज खुलासा! दूध और अखबार देखकर चोर करते थे रेकी, पूर्व DGP के घर से लाखों उड़ाने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 02:06 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कर्नाटक के पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर में हुई लाखों की चोरी का खुलासा हो गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बंधा रोड के पास से आरोपी गैंगस्टर मोहम्मद अकरम को गिरफ्तार कर लिया है। अकरम के पास से चोरी किए गए जेवरात, नकदी और वारदात में इस्तेमाल कार बरामद की गई है।

दूध और अखबार देखकर करते थे चोरी की प्लानिंग
इंस्पेक्टर अशोक सोनकर के अनुसार, आरोपी अकरम डालीगंज के कुतुबपुर का रहने वाला है और मूल रूप से बहराइच के नाजीरपुरवा का है। उसकी पत्नी नूर फातिमा और साथी इरफान (बिसवां, सीतापुर) अभी फरार हैं। पूछताछ में अकरम ने खुलासा किया कि उसकी पत्नी दिन में बंद घरों की रेकी करती थी। वह उन मकानों को निशाना बनाती थी जिनके दरवाजे पर कई दिनों से दूध के पैकेट और अखबार पड़े होते थे। इससे उन्हें पता चल जाता था कि घर खाली है। रात में अकरम और उसका साथी इरफान कार लेकर आते और चोरी को अंजाम देते थे। उन्होंने माना कि इसी तरीके से उन्होंने पूर्व डीजीपी के मकान में घुसकर लाखों के जेवर और नकदी चोरी की थी।

पूर्व डीजीपी की बहू ने दर्ज कराया था केस
पूर्व डीजीपी की बहू डॉ. ऋषिका राज ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वारदात के समय पूरा परिवार ओमान गया हुआ था। घर लौटने पर जब उन्होंने दरवाजा खोला तो अंदर सब बिखरा हुआ था और कीमती सामान गायब था।

अकरम पर पहले से हैं 35 मामले
पुलिस के अनुसार, आरोपी अकरम के खिलाफ गोहत्या, गैंगस्टर और चोरी के करीब 35 मुकदमे दर्ज हैं। बरामद कार के कागजात ना होने के कारण उसे सीज कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस उसकी पत्नी और साथी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static