Lucknow News: नौकरी की तलाश में निकली थी घर से, कार में मिली युवती की लाश.... ओडिशा की रहने वाली थी मृतिका

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 10:47 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां  पुलिस को ओडिशा की 27 वर्षीय महिला का शव लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी इलाके में एक कार की पिछली सीट पर मिला। पुलिस ने दो फोन भी बरामद किए और एक को अनलॉक करने के बाद, उन्होंने उसकी पहचान भुवनेश्वर के निवासी के रूप में सुनिश्चित की। सहायक पुलिस आयुक्त छावनी, अभिनव कुमार ने कहा कि उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वह नौकरी की तलाश में लखनऊ में थी और उनका उससे संपर्क टूट गया था। उन्होंने बताया कि उसके माता-पिता शुक्रवार को आ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि इससे मामले की जांच में मदद मिलेगी।

PunjabKesari

कार में मिली युवती की लाश
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रिपोर्टों के अनुसार, पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत वृन्दावन कॉलोनी के सेक्टर 19 में एक ओवरहेड पानी की टंकी के पास झाड़ियों में सेडान खड़ी पाई गई और इसका पिछला दरवाजा खुला हुआ था। आसपास क्रिकेट खेल रहे लड़के गेंद लेने के लिए कार के पास पहुंचे और शव देखा, जिसके मुंह से झाग निकल रहा था। बाद में जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पुलिस की टीम पहुंची।

PunjabKesari

कार के मालिक की पहचान कर ली है लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद है: एडीसीपी
अतिरिक्त डीसीपी, पूर्वी क्षेत्र, सैयद अब्बास अली ने कहा कि शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं पाई गई और उसके कपड़े भी साफ थे। उन्होंने कहा कि शव को मुर्दाघर भेज दिया गया है। एडीसीपी ने कहा कि पुलिस ने कार के मालिक की पहचान कर ली है लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद है। उन्होंने कहा कि मामले को सुलझाने और महिला की मौत के कारण का पता लगाने के लिए 2 टीमें गठित की गई हैं। पुलिस सूत्रों ने कहा कि एफएसएल टीम ने दावा किया कि 'ड्रग ओवरडोज' मौत का कारण बनी। कानपुर का एक व्यक्ति, जो कथित तौर पर लड़की के साथ था, लापता हो गया था। गाड़ी में उसका मोबाइल फोन और दस्तावेज मिले। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static