UP CMO का व्हाट्सएप चैनल हुआ लॉन्च, अब WhatsApp पर सीएम योगी आदित्यनाथ से सीधे जुड़ सकेंगे लोग
punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 07:57 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ आम लोगों के संचार की सुविधा के लिए 'मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश' नाम से एक नया व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया है।शनिवार को एक सरकारी बयान में कहा गया कि लोग इस चैनल के माध्यम से अपने विचारों और चिंताओं को मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ आसानी से साझा कर सकते हैं।
'मुख्यमंत्री योगी के लिए राज्य के 25 करोड़ नागरिक 'एक परिवार'
मिली जानकारी के मुताबिक, चैनल की घोषणा माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट 'एक्स' पर की गई, जहां मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सफल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए राज्य के 25 करोड़ नागरिक 'एक परिवार' हैं। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार 'परिवार' के प्रत्येक सदस्य की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री के 'उत्तर प्रदेश परिवार' के प्रत्येक सदस्य से सुगम संवाद के लिए संचार को लोकतंत्र की आत्मा मानने वाली राज्य सरकार ने संचार के सशक्त एवं सरल माध्यम व्हाट्सएप का उपयोग करते हुए 'मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश' नाम से एक आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल शुरू किया है।
व्हाट्सएप चैनल का उपयोग करने की पहल करने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं योगी आदित्यनाथ
सरकारी बयान में कहा गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ आम नागरिकों से संवाद करने के लिए व्हाट्सएप चैनल का उपयोग करने की पहल करने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं। इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि संचार का यह नया और प्रभावशाली मंच लोक कल्याण और सरकारी पहल से संबंधित सूचनाओं का तेजी से प्रसारण सुनिश्चित करेगा। बयान के मुताबिक, इस चैनल की खास बात यह है कि इससे कोई भी जुड़ सकता है। मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे और त्वरित अपडेट प्राप्त करने के लिए इस व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं।