Lucknow News: यूपी सरकार ने की किसानों से अब तक 1.97 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 04:07 PM (IST)

लखनऊ, Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जारी मौजूदा खरीद सत्र में किसानों से अब तक एक लाख 97 हजार मीट्रिक टप गेहूं की खरीद की जा चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हाल ही में खाद्य एवं रसद विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक में गेहूं की खरीद को लेकर समीक्षा बैठक की थी और इसकी समुचित व्यवस्था करते हुए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए थे। बैठक में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 5 हजार 568 गेहूं क्रय केंद्रों के माध्यम से 46 हजार 425 किसानों से अब तक 1.97 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

PunjabKesari

बता दें कि, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई इस खरीद के माध्यम से लगभग 375.46 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। योगी ने किसानों के पंजीकरण एवं सत्यापन में प्रगति लाने के दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिलों में संचालित सभी क्रय केंद्रों पर किसानों से गेहूं खरीद सुनिश्चित करायी जाए। जिला स्तर पर पंचायती राज्य विभाग का सहयोग प्राप्त कर ग्राम पंचायत के माध्यम से गेहूं खरीद कराए जाने की कार्ययोजना तैयार की जाए। ग्राम प्रधानों को क्रय लक्ष्य देते हुए उनका सहयोग प्राप्त कर गेंहू खरीद में तेजी लाई जाए। जिस ग्राम प्रधान द्वारा सबसे अधिक गेहूं सरकारी केंद्रों पर विक्रय किया गया हो, उनको सम्मानित किया जाए। मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से भी गेहूं की खरीद में प्रगति लाई जाए तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में गेहूं खरीद पर प्रदेश सरकार का ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार का भी विशेष ध्यान है। गेहूं खरीद में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार ने बीते 24 अप्रैल को आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया कि प्रदेश में पंचायतों और आढ़तियों के माध्यम से भी गेहूं खरीदा जाए। आरएमएस के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों और आढ़तियों के माध्यम से एफ.ए.क्यू. गेहूं खरीद पर अन्य समितियों की भांति उन्हें नियमानुसार 27 रुपए प्रति कुन्तल कमीशन देय होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static