Train Emergency Delivery: अवध आसाम एक्सप्रेस में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को रेलवे ने दी नई ज़िंदगी, ट्रेन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 11:51 AM (IST)

Train Emergency Delivery: उत्तर रेलवे ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल, अवध आसाम एक्सप्रेस में सफर कर रही गर्भवती महिला हीरा देवी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों की तत्परता ने न केवल दो नवजीवनों को सुरक्षित जन्म दिया, बल्कि यात्रियों का रेलवे पर भरोसा भी और मजबूत कर दिया।

अचानक आई प्रसव पीड़ा, मदद को आगे आई रेलवे
गुरुवार सुबह अवध आसाम एक्सप्रेस (15910) जब लालगढ़ से समस्तीपुर की ओर जा रही थी, तभी लखनऊ जंक्शन पहुँचने से पहले समस्तीपुर निवासी हीरा देवी को तेज़ प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजनों ने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सहायता मांगी। कुछ ही मिनटों में सूचना लखनऊ मंडल नियंत्रण कक्ष तक पहुँची और रेलवे प्रशासन ने फौरन कार्रवाई शुरू कर दी।

लखनऊ स्टेशन पर तैयार हुई इमरजेंसी टीम
डिविजनल रेलवे मैनेजर कार्यालय से मेडिकल टीम, महिला आरपीएफ कर्मी और नर्सिंग स्टाफ को तत्काल अलर्ट किया गया। ट्रेन के लखनऊ स्टेशन पर पहुँचते ही महिला को सुरक्षित उतारा गया। डॉ. वी.के. त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने मौके पर ही प्राथमिक जांच कर प्रसव प्रक्रिया शुरू कर दी।

डॉक्टरों ने मौके पर कराया सफल प्रसव
एम्बुलेंस आने से पहले ही स्थिति को देखते हुए रेलवे मेडिकल टीम ने ट्रेन में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया। थोड़ी ही देर में हीरा देवी ने जुड़वां बच्चों – एक बालक और एक बालिका  को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ पाए गए।

अस्पताल जाने से किया इनकार
प्रसव के बाद स्वस्थ महसूस करने पर हीरा देवी ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया। थोड़ी देर विश्राम के बाद परिवार ने यात्रा जारी रखी। रेलवे ने उन्हें ग्वालियर–बरौनी एक्सप्रेस से समस्तीपुर के लिए रवाना किया।

रेलवे की तत्परता की यात्रियों ने सराहना की
यात्रियों ने कहा कि जिस तरह से रेलवे ने तुरंत मदद दी, वह “रेलवे की इंसानियत और प्रोफेशनलिज्म” का उदाहरण है। स्टेशन पर मौजूद अधिकारी और स्टाफ भी इस घटना से भावुक दिखे। कई कर्मचारियों ने मिठाइयाँ बाँटी और परिवार को शुभकामनाएं दीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static