लखनऊ: इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा पर ‘रिज़वान बिरयानी’ की गुंडागर्दी से दुकानदार परेशान, पुलिस की चुप्पी पर सवाल
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 01:26 AM (IST)

Lucknow News, (सत्या सिंह): इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा क्षेत्र में पिछले कई महीनों से सक्रिय रिज़वान उर्फ़ ‘रिज़वान बिरयानी वाला’ की गुंडागर्दी से भय का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, रिज़वान देर रात तक अपनी बिरयानी की दुकान चलाता है और आसपास की दुकानों को चलने नहीं देता। विरोध करने वाले व्यापारियों से से स्थानीय दुकानदारों में मारपीट, गाली‑गलौज और धमकी देना आम य हो गई है।
'पुलिस भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती'
दुकानदारों ने आरोप लगाया कि रिज़वान खुलेआम कहता है, “पुलिस भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती”, जिससे उसके हौसले और बढ़ गए हैं। कई बार छोटे‑मोटे विवाद हिंसा में तब्दील हो चुके हैं। आसपास की बिरयानी दुकानों में भी झगड़े और हाथापाई की घटनाएँ सामने आई हैं, लेकिन अब तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक, रिज़वान का नेटवर्क भी मजबूत है और कई युवकों के साथ वह देर रात तक इलाके में घूमता है। वीडियो साक्ष्य भी सामने आए हैं, जिसमें मारपीट की घटनाएँ दर्ज हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति रोकने के लिए तत्काल पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
देर रात तक अपनी दुकान खोलता है। वीडियो में देखिए कैसे बैट से मार कर कई लोगों को घायल किया है, वो भी पुलिस के सामने। मारपीट करता है फर्जी तहरीर देकर दबाव बनाता है। लेकिन इस पूरे मामले में कोई भी कार्रवाई न होने के चलते रिजवान बिरयानी वाले के हौसले बुलंद है।