Dial-112 की गाड़ी को चलाकर रील बनाई, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पहुंच गया जेल, ड्यूटीरत कांस्टेबल हुए सस्पैंड
punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 02:10 AM (IST)

Noida News: सोशल मीडिया पर छा जाने के लिए अक्सर लोग रील बनाते हैं और रील बनाने का नशा ऐसा है कि इसके लिए सभी नियम कानून को लोग ताक पर रख देते हैं। ऐसा ही रील बनाने का बुखार प्राइम रोज ओयो होटल के मैनेजर को चढ़ा और उसने पुलिस पेट्रोलिंग कार डायल 112 की गाड़ी को चलाकर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
रील के वायरल होते पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि नोएडा थाना 113 ने इस वीडियो पर संज्ञान लेकर पी.आर.वी. पर नियुक्त ड्यूटीरत कांस्टेबल सुमित और सुनील को सस्पैंड करते हुए रील बनाने वाले ओयो होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है। पी.आर.वी. पर ड्यूटीरत कांस्टेबल के भूमिका की जांच एसीपी ट्रैफिक को सौंपी गई है।