‘जूते चटवाए, पीट-पीटकर हाथ तोड़ा... पुलिस पर लापरवाही का आरोप’, हमीरपुर में दलित युवक के साथ बर्बरता

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 12:39 AM (IST)

Hamirpur News: दिवाली से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक दलित युवक के साथ हुई अमानवीय घटना ने समाज को झकझोर दिया है। जातीय रंजिश में दबंगों ने युवक को ना केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि उसे जूते चाटने पर मजबूर कर दिया।

बता दें कि पीड़ित का एक हाथ इस हमले में टूट गया। मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सिमनौड़ी गांव का है। पीड़ित उमेश बाबू वर्मा का आरोप है कि गांव के अभय सिंह और उसके दो साथियों ने रास्ते में उसे रोका, जातिसूचक गालियां दीं, फिर बुरी तरह मारा-पीटा और जबरन अपने जूते चटवाए।

पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह
करीब ढाई महीने पहले सिमनौड़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो फाड़े जाने की घटना हुई थी। इस घटना के विरोध में उमेश वर्मा समेत कई लोगों ने स्कूल हेडमास्टर के खिलाफ प्रदर्शन किया था। तभी से हमलावरों के साथ विवाद चल रहा था, जो अब इस हमले में बदल गया।

थाने से नहीं मिली राहत, SP से की शिकायत
पीड़ित उमेश ने घटना की शिकायत सुमेरपुर थाने में कई बार की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः वह पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा से मिला और पूरी घटना बताई। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी अभय सिंह और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static