Madurai Train Fire: मदुरै रेल हादसे में यूपी के 10 लोगों की मौत, अखिलेश बोले- 1-1 करोड़ का मुआवज़ा दिया जाए

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 12:12 PM (IST)

लखनऊ, Madurai Train Fire: तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के खड़े डिब्बे में शनिवार तड़के आग लगने से यूपी के 10 यात्रियों की मौत हो गई। दक्षिणी रेलवे ने डिब्बे में अवैध रूप से ले जाए गए ‘गैस सिलेंडर' को हादसे की वजह बताया है। वहीं इस हादसे में 20 अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि यह घटना लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस पर हुई।

 

इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि रेलवे की लापरवाही से मदुरै में हुए रेल हादसे में उप्र के 10 लोगों की मौत का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि!  इस लापरवाही की गहन जाँच हो और मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवज़ा दिया जाए।
PunjabKesari
दक्षिणी रेलवे के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। जिस डिब्बे में आग लगी, वह एक ‘प्राइवेट पार्टी कोच' (किसी व्यक्ति द्वारा बुक किया गया पूरा डिब्बा) था और उसमें सवार यात्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मदुरै पहुंचे थे। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में डिब्बे में सवार 10 यात्रियों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि मरने वाले सभी लोग उत्तर प्रदेश के थे। वहीं आग बुझाने की कोशिशों में जुटे रेल कर्मियों के अलावा पुलिस, दमकल और बचाव कर्मियों ने डिब्बे से शवों को बाहर निकाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static