VIDEO: माफिया Mukhtar Ansari के बेटे अब्बास की बढ़ी मुश्किलें, 1 अगस्त का दिन अहम, इस केस में तय होंगे आरोप
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 12:58 PM (IST)
यूपी के माफिया मुख़्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. धोखाधड़ी कर एक शस्त्र लाइसेंस पर कई असलहे खरीदने के मामले में अब्बास के खिलाफ 1 अगस्त को आरोप तय होंगे। एक शस्त्र लाइसेंस पर कई असलहे खरीदने के मामले में फंसे अब्बास अंसारी, विधायक अब्बास अंसारी की बढ़ेंगी मुश्किलें, एक शस्त्र लाइसेंस पर कई असलहे खरीदने का मामला, अब्बास अंसारी पर 1 अगस्त को तय होंगे आरोप, आरोपों से मुक्त करने की अब्बास की अर्जी खारिज, MP/MLA कोर्ट में 1 अगस्त को तय होंगे आरोप, अब्बास पर महानगर थाने में दर्ज हुआ था मामला।