Maha Kumbh 2025: अमृत स्नान का यहां देखें शेड्यूल, कब-कब होगा शाही स्नान
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 02:10 PM (IST)
प्रयागराज: महाकुंभ के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति पर मंगलवार को सुबह से अखाड़ों के साधु संतों का अमृत स्नान जारी है। इस बीच, सुबह दस बजे तक एक करोड़ 38 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। अमृत स्नान के उपरांत महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर चेतन गिरी जी महाराज ने कहा, “हर 12 साल में पूर्ण कुम्भ प्रयागराज में होता है और 12 पूर्ण कुम्भ होने पर 144 साल बाद यह महाकुंभ आता है। बहुत भाग्यशाली लोगों को महाकुंभ में स्नान का अवसर मिलता है।”
अमृत स्नान का देखें शेड्यूल, कब-कब होगा शाही स्नान
सन्यासी
1. श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एवं श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा – 06:15
2. श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा, एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनन्द – 07:05
3. श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा एवं श्रीपंचदशनाम आवाहन अखाड़ा तथा श्री पंचाग्नि अखाड़ा – 08:00
बैरागी
1. अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा – 10:40
2. अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा – 11:20
3. अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा – 12:20
उदासीन
1. श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा – 13:15
2. श्री पंचायती अखाड़ा, बड़ा उदासीन, निर्वाण – 14:20
3. श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा – 15:40
आप को बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ का उत्सव 26 फरवरी को समाप्त होगा। हर 12 साल में पूर्ण कुम्भ प्रयागराज में होता है और 12 पूर्ण कुम्भ होने पर 144 साल बाद यह महाकुंभ आता है।