''महाकुंभ 2025 क्लीन और ग्रीन होना चाहिए...'' मुख्य सचिव ने दिए अधिकारियों को निर्देश
punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 10:51 AM (IST)
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनवरी में महाकुंभ मेला होने वाला है। जोरों शोरों से इस मेले की तैयारियां चल रही है। इसी के मद्देनजर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 की शीर्ष समिति की दशम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उन्होंने कहा कि आगामी महाकुंभ-2025 क्लीन और ग्रीन होना चाहिए। मेला क्षेत्र में स्थापित शौचालय साफ होने चाहिए। शौचालयों की प्रतिदिन सफाई हो रही है या नहीं, यह सुनिश्चित कराने के लिये थर्ड पार्टी से निरीक्षण कराया जाये। दूषित जल गंगा जी में प्रवाहित नहीं होना चाहिए। शत-प्रतिशत घरों को सीवर लाइन से जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। शहर के परिद्दश्य को नया रूप देने के लिए भित्ति चित्र, साइनेज, जंक्शन डिजाइन, सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना आदि का कार्य महाकुम्भ से पूर्व कराना सुनिश्चित किया जाए।
श्रद्धालुओं को न हो कोई असुविधा
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि बागवानी के माध्यम से भी सौन्दर्यीकरण कार्य कराया जाए, इससे शहर की सुंदरता और बढ़ जाएगी। वहां पर स्थापित होने वाले शौचालयों को साफ-सुथरा रखा जाए। मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए महाकुंभ मेले में 2 सेंट्रल और 10 सेक्टर हॉस्पिटल बनाने के भी निर्देश दिए गए है। मुख्य सचिव ने कहा कि प्लान कर सुरक्षा एवं यातायात की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
इन परियोजनाओं को दी मंजूरी
बैठक में मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की 2584.12 लाख रुपये लागत की 02 परियोजनाओं, स्वास्थ्य विभाग की 5823.02 लाख रुपये लागत की 19 परियोजनाओं, पर्यटन विभाग की 351 लाख रुपये लागत की 01 परियोजना, प्रयागराज विकास प्राधिकरण की 789.34 लाख रुपये लागत की 01 परियोजना, उद्यान विभाग की 755.18 रुपये लागत की 03 परियोजनाओं, सीएण्डडीएस की 1249.79 लाख रुपये लागत की 02 परियोजनाओं, यूपी जल निगम की 523.24 करोड़ रुपये लागत की 01 परियोजना व सिंचाई विभाग की एक परियोजना इस प्रकार कुल 12075.69 लाख रुपये लागत की 30 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई।