महाकुम्भ-2025 ने दुनिया को ''वसुधैव कुटुम्बकम्'' का संदेश दिया: CM योगी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 03:28 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ-2025, प्रयागराज की भव्य सफलता के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कहा कि इस दिव्य और भव्य आयोजन ने न केवल 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत' की भावना को साकार किया, बल्कि ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ का भी विश्वव्यापी संदेश दिया।

पूरे विश्व ने महाकुम्भ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के दौरान मंगलवार को लोकसभा में कहा कि पूरे विश्व ने महाकुम्भ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए। ये जनता जनार्दन का और जनता के संकल्पों के लिए और जनता की श्रद्धा से प्रेरित महाकुम्भ था। पीएम मोदी ने कहा कि महाकुम्भ में हमने राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन किए हैं। ये राष्ट्रीय चेतना नए संकल्पों के सिद्धि के लिए प्रेरित करती है।

आस्था’ आजीविका का माध्यम हो सकती है
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में संपन्न हुए एकता के महायज्ञ ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ के स्वच्छ, सुरक्षित, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक आयोजन ने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत’ के साथ ही ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का आत्मीय संदेश पूरी दुनिया को दिया है। ‘आस्था’ आजीविका का माध्यम हो सकती है, ‘संस्कृति’ राष्ट्र की समृद्धि का कारक बन सकती है, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज ने यह उदाहरण भी प्रस्तुत किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static