Mahakumbh 2025: महाकुंभनगर में फिर लगी भीषण आग, एक बुजुर्ग झुलसा

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 10:09 AM (IST)

महाकुंभनगर: महाकुंभनगर के सेक्टर चार में बृहस्पतिवार देर रात जलकल की ‘सैनिटेशन' कालोनी में एक तंबू में आग लगने से एक व्यक्ति झुलस गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा ने कहा, ‘‘महाकुंभ मेला समाप्त होने के बाद सेक्टर चार स्थित सैनिटेशन कालोनी में तीन सफाईकर्मी पार्टी कर रहे थे और खाना पकाने के दौरान तंबू में रात करीब साढ़े 11 बजे आग लग गई।''

महाकुंभ कोई जनहानि नहीं
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण एक व्यक्ति झुलस गया, जिसे एसआरएन (स्वरूप रानी नेहरु) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शर्मा ने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम बनारसी दास है और वह प्रयागराज का ही रहने वाला है। यह एक ‘छोलदारी’ तम्बू था। चेन्नई के एक आगंतुक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, जो फायर ब्रिगेड वाहनों को वहां ले जाते देख दुर्घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जिस बूढ़े व्यक्ति को बचाया गया था, वह बचाए जाने से पहले बाड़े के एक कोने में बैठकर रो रहा था।

महाकुंभ का हुआ समापन
महाकुंभ प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर होता है। शास्त्री पुल गंगा नदी पर स्थित है। 12 साल में एक बार होने वाला धार्मिक आयोजन 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) को शुरू हुआ और इसमें नागा साधुओं के भव्य जुलूस और तीन ‘अमृत स्नान’ हुए। इसका समापन बुधवार को महाशिवरात्रि के अंतिम शुभ स्नान के साथ हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static