Mahakumbh 2025: CM योगी ने परिवहन निगम की 100 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के आवागमन में होगी सुविधा

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 08:49 PM (IST)

Mahakumbh Nagar News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की विशेष शटल बसों और अटल सेवा नाम से इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महाकुम्भ में हिस्सा लेने आ रहे श्रद्धालुओं को परिवहन की बेहतर सुविधा देने के मकसद से नई बसों को परिवहन निगम के बेड़े में शामिल किया गया है। परेड क्षेत्र में 100 बसों को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दया शंकर सिंह, नन्द गोपाल नंदी और स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे।
PunjabKesari
CM योगी ने एयरपोर्ट मार्ग की खूबसूरती की प्रशंसा की
बता दें कि मुख्यमंत्री गुरूवार को महाकुम्भ की व्यवस्थाओं का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे थे। वह अखाडों के संत महात्माओं से मुलाकत कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं के बारे चर्चा किया था। कुछ बचे कार्यों को लेकर अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यों का पूरा कराने का निर्देश दिया था। इसके अलावा प्रयागराज दौरा समाप्त कर एयरपोर्ट लौटते समय सीएम योगी सड़क की खूबसूरती को देखकर अपने वाहन से उतरकर सड़क पर टहलने लगे। उनके पीछे-पीछे उनके साथ चल रहे मंत्री और अधिकारी भी अपने वाहनों से उतरकर उनके साथ हो लिए। सीएम योगी ने एयरपोर्ट मार्ग की खूबसूरती की प्रशंसा की। उन्होंने सड़क पर पैदल चलते हुए सोच-समझकर लगाई गई हरियाली और भूनिर्माण को देखा और उसकी सराहना की। इस आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद थे।
PunjabKesari
गौरतलब है कि महाकुंभ 12 साल बाद मनाया जा रहा है और इस आयोजन में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने के लिए गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर एकत्रित होंगे। महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा। कुंभ के मुख्य स्नान अनुष्ठान (शाही स्नान) 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static