Mahakumbh-2025: अब घर बैठे मिलेगा "महाकुंभ" का लाभ, बिना शुल्क घर-घर पहुंचेगा प्रयागराज से पवित्र जल और प्रसाद

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 04:25 PM (IST)

Baghpat News, (विवेक कौशिक): प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण कुछ लोग महाकुंभ में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए बाग्पत के एक समाजसेवी ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने महाकुंभ का जल और प्रसाद घर-घर पहुंचाने का जिम्मा लिया है, वो भी बिल्कुल निःशुल्क। वहीं इस सेवा का लाभ उठाने के लिए लोगों को मोबाइल नंबर 9013191919 पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन कराना होगा और यह सेवा निःशुल्क होगी। इस के लिए अभी तक 25 हजार लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
PunjabKesari
दरअसल, खेकड़ा निवासी समाज सेवी कपिल त्यागी नाम के युवा ने इस सेवा के लिए केटी विंग नाम से एक ग्रुप बनाया है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम शुद्ध रूप से महाकुंभ का जल प्रयागराज से दूध टैंकर में भरकर लाया जाएगा और फिर घर-घर पहुंचाया जाएगा। त्यागी के मुताबिक इस सेवा का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को महाकुंभ का जल और प्रसाद पहुंचाना है जो आर्थिक स्थिति के कारण महाकुंभ में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। क्योकि महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और सरकार ने भी बस और ट्रेनों की संख्या बढ़ाई है ताकि अधिक से अधिक लोग महाकुंभ में शामिल हो सकें।
PunjabKesari
लेकिन फिर भी कुछ लोग आर्थिक स्थिति के कारण महाकुंभ में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में बागपत के समाजसेवी कपिल त्यागी का यह कदम बहुत ही सराहनीय है। यह सेवा न केवल महाकुंभ के महत्व को बढ़ावा देगी, बल्कि उन लोगों को भी महाकुंभ का अनुभव कराएगी जो वहां नहीं जा पा रहे हैं।       
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static