Mahakumbh: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी, गंगा जल से किया महादेव का अभिषेक

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 03:49 PM (IST)

महाकुंभ नगर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया।

PunjabKesari              
बड़े हनुमान जी के किए दर्शन
सीएम भजनलाल शर्मा ने मां गंगा की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुंभ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।

PunjabKesari        
राजस्थान से आए श्रद्धालुओं से की भेंट
इससे पहले, भजनलाल शर्मा  का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static