मुसीबत में फंसे IIT वाले बाबा, पुलिस लेगी एक्शन ? सांसद ने की यूपी सरकार से अपील
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 04:50 PM (IST)
प्रयागराज: महाकुंभ में फेमस हुए आईआईटी वाले बाबा सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, मीडिया उनको कवर कर रही है तो उनकी रील वायरल हो रही है, लेकिन अब बढ़ती प्रसिद्धि के साथ उनके पास अब मुसीबत भी दस्तक दे रही है। दरअसल, अब अब देवी-देवताओं पर कही गई बात को लेकर शिवसेना उद्धव गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने योगी सरकार से ऐक्शन लेने की अपील की है।
Requesting the @UPGovt and @Uppolice to
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) January 21, 2025
step in and take action, first this IIT baba called himself Lord Vishnu and now making blasphemous comments on Ma Kali, it won’t be tolerated by any sanatani, even the juna akhara has distanced themselves from him.
आपको बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को टैग करते हुए लिखा- महाकुंभ में यह आईआईटी बाबा खुद को भगवान विष्णु घोषित कर रहा है और अब मां काली पर ईशनिंदा टिप्पणी कर रहा है। कोई भी सनातनी यह बात स्वीकार नहीं करेगा। जूना अखाड़ा ने भी खुद को उससे अलग कर लिया है। यह व्यक्ति बहुत आपत्तिजनक बातों का प्रयोग कर रहा है।