Maharajganj News: एक घर से मिले 18 कोबरा सांप के बच्चे, गांव में फैली दहशत; वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मधवलिया रेंज में छोड़ा
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 10:39 PM (IST)

Maharajganj News, (मार्तण्ड गुप्ता): उत्तर प्रदेश के महराजगंज ज़िले में निचलौल क्षेत्र के बुढाडीह कला गांव में सोमवार को एक घर से 18 कोबरा सांप के बच्चों के मिलने से हड़कंप मच गया। गांव निवासी अक्षय गुप्ता ने अखिलेश कसौधन के घर में सांपों की मौजूदगी की सूचना वन विभाग को दी।
जानकारी मिलते ही वन्यजीव रक्षक टीम के सदस्य रामबचन साहनी, कुलदीप मौर्य और राजेश पटवा मौके पर पहुंचे। सांपों से डरे परिवार के सदस्य घर छोड़कर बाहर निकल गए थे। टीम ने सावधानीपूर्वक सभी कोबरा के बच्चों का रेस्क्यू किया।
वन विभाग ने सभी सांपों को सुरक्षित पकड़कर मधवलिया रेंज के जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू टीम के सदस्य रामबचन साहनी ने बताया कि सभी सांप पूरी तरह स्वस्थ थे और उन्हें उनके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कहीं सांप दिखाई दें तो घबराएं नहीं, तुरंत वन विभाग को सूचना दें ताकि समय से उचित कार्रवाई हो सके और जान-माल का नुकसान न हो।