महाराजगंज के वन विभाग की टीम ने कुशीनगर में की छापेमारी, ग्राम प्रधान के घर से अवैध लकड़ी बरामद...जंगल से की गई थी चोरी

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 03:07 PM (IST)

कुशीनगर: जिले में महाराजगंज वन विभाग की टीम ने आज छापेमारी की। इस दौरान जंगल से काटी गई कुल 6 बोटा लकड़ी गुलहरिया रेगुलेटर से बरामद किया। वहीं पास के बगीचे में भी छुपाकर रखी गई बिना परमिट के अन्य 50 बोटा लकड़ी भी वन विभाग की टीम ने जप्त कर लिया।
PunjabKesari
इसी के साथ मुखबिर की सूचना पर ढोलहां ग्राम सभा के ग्राम प्रधान के घर भी महाराजगंज की वन विभाग टीम ने घंटो छापेमारी की। इस दौरान तीन बोटा सागवान की लकड़ी बरामद हुई जिसको लेकर किसी तरीके का पेपर मौके से नहीं दिखाया गया। विभाग ने इन तीन बोटा लकड़ियों को भी जप्त कर लिया है। ऐसे में कुल लगभग 60 बोटा के करीब प्रतिबंधित सागवान की लकड़ी वन विभाग की टीम ने बरामद किया है। जिसकी कुल कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
PunjabKesari
महाराजगंज जिले के वन विभाग की इस कार्रवाई के बाद से लकड़ी तस्करों में भय का माहौल व्याप्त है, ऐसे में अब यह सवाल उठा रहा है कि जहां महाराजगंज की वन विभाग टीम कुशीनगर में दाखिल होकर के लगातार कार्रवाई कर रही है तो कुशीनगर की वन विभाग टीम क्या कर रही है। सूत्रों की माने तो खड्डा वन रेंज के ढोलहां क्षेत्र में आए दिन प्रतिबंधित पेड़ों का कटान होता रहता है, ऐसे में सवाल यह है कि खड्डा वन रेंज के अधिकारी अवैध रूप से प्रतिबंध पेड़ों को काटने वाले तस्करों पर कार्रवाई कब करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static