Maharajganj News: तालाब में डूबने से सगी बहनों की मौत, खेलते-खेलते अमृत सरोवर के पास पहुंची थी दोनों

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 03:19 PM (IST)

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में रविवार को तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। घटना की खबर सुनकर मौके पर आस पास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर मौके पर सीओ सदर व पनियरा थानाध्यक्ष भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दो सगी मासूम बहनों की मौतसे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
PunjabKesari
अपर पुलिस अधीक्षक अतीश कुमार सिंह ने बताया कि पनियरा थाना क्षेत्र में जंगल बरहारा गांव के निवासी उमेश जायसवाल की बेटियां अनन्या (सात) और जाह्नवी (पांच) गांव में स्थित तालाब में नहा रही थीं। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से उनकी मौत हो गई। सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बता दें कि रविवार को परिजनों के साथ बच्चियां बगल में एक व्यक्ति के यहा शिव चर्चा में शमिल होने गई थी। फिर वहां से थोड़ी दूर पर बन रहे पार्क में खेलने चली गई। बच्चियां खेलते खेलते अमृत सरोवर तालाब के पास पहुंच गई। जान्हवी खेलते समय अमृत सरोवर में गिर गई और डूबने लगी उसे बचाने के लिए बड़ी बहन अन्नया पानी में उतर गई और वह भी डूबने लगी। जब मौसी के लड़के ने दोनों को डूबते हुए देखा तो शोर मचाते हुए घर की तरफ दौड़ा। शोर सुनकर मौके पर आस पास के लोग पहुंचे और बच्चियों को पानी से निकाला। परिजन बच्चियों के जिंदा होने की आस में पनियरा एक प्राइवेट अस्पताल पर ले गये। जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static