लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की मुश्किलें बढ़ी, जमानत याचिका खारिज
punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 02:38 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: जिले में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, दरअसल, कोर्ट ने मिश्रा की जमानत याचिका एक बार फिर खारिज कर दी। अगली सुनवाई 15 नवंबर होगी। वहीं अब आरोपी को दिवाली जेल में ही मनाना पड़ेगा। कोर्ट के आदेश के मुताबिक सभी आरोपियों को 16 नवंबर तक जेल में रहना पड़ेगा।
बता दें कि तिकुनिया कांड में मंगलवार को न्यायिक हिरासत पूरी होने पर पहली बार एक साथ तेरह हत्यारोपी सीजेएम अदालत में पेश हुए, उन्हें अगले 14 दिन यानी 16 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कोर्ट के मुताबिक अभी जांच पूरी नहीं हो सकी है। इस वजह से आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के समस्त निवासियों किसानों के शुभचिंतकों और सपा व अन्य सहयोगी पार्टियों से अपील है कि अब से हर महीने की तीन तारीख को लखीमपुर किसान स्मृति दिवस मनाएं और लोगों को भाजपा की क्रूरता की याद दिलाएं। इस तीन नवंबर को सभी किसानों की स्मृति में दीप जलाएं और अन्नदाताओं का मान बढ़ाएं।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान की धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता : बाजवा

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच कमांडर स्तरीय बैठक

फिटनेस ऐप फिटमिंट ने जनरल कैटालिस्ट, अन्य निेवेशकों से 16 लाख डॉलर जुटाए