Mainpuri By-Poll: ये नेताजी के सम्मान का चुनाव है... मैनपुरी में डिंपल की इमोश्नल अपील
punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 08:39 PM (IST)

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद डिम्पल यादव ने बुधवार को कहा कि यह उपचुनाव ‘नेताजी' (मुलायम सिंह यादव) के सम्मान का चुनाव है। डिंपल ने मैनपुरी स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पार्टी की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "ये चुनाव नेताजी के सम्मान का चुनाव है। मुझे उम्मीद है कि आप सब उनका सम्मान रखेंगे। नेताजी ने सदैव सबका सम्मान रखा था, उनकी सोच और विचारों को हम सब आगे लेकर जाएंगे।"
सपा की सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू कराई थी
गौरतलब है कि मैनपुरी लोकसभा सीट ‘नेताजी' के नाम से मशहूर रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण रिक्त हुई है। डिंपल उनकी बहू हैं। इस सीट पर उपचुनाव के तहत आगामी पांच दिसंबर को मतदान होगा। डिंपल ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2012 से 2017 तक सत्तारूढ़ रही सपा की सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू कराई थी और कन्या विद्या धन की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार सिर्फ बड़े-बड़े दावे करती है और जनता को धोखा देती है। उन्होंने कहा, ‘‘देश में महंगाई चरम पर है, रसोई गैस का सिलिंडर 1100 रुपये का हो गया है। एक गृहणी के लिए यह सब बहुत मुश्किल होता है।''
मैं चाहती हूं कि हर बूथ पर एक महिला हो
डिंपल ने पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि वह उनको यह उपचुनाव जिताएंगी। उन्होंने कहा "मैं चाहती हूं कि हर बूथ पर एक महिला हो। पुरुषों से ज्यादा महिलाएं आगे रहें। मेरा उद्देश्य है कि मैं आपसे सीधे जुड़ सकूं।" उन्होंने एक नम्बर भी जारी किया और महिलाओं से आग्रह किया कि वे सभी इसके माध्यम से उनसे जुड़ सकती हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
मुरादाबाद के DM अनुज सिंह को PM मोदी ने दिया एक्सीलेंस अवॉर्ड, ‘सुगम्य पुस्तकालय’ के लिए मिला सम्मान
