मुरादाबाद के DM अनुज सिंह को PM मोदी ने दिया एक्सीलेंस अवॉर्ड, ‘सुगम्य पुस्तकालय’ के लिए मिला सम्मान

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 07:21 PM (IST)

Excellence Award to Moradabad DM:  मुरादाबाद जिले को सुगम्य पुस्तकालय के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा एक्सीलेंस अवॉर्ड दिया गया है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इस सुगम्य पुस्तकालय की स्थापना की थी। देशभर से आए 1588 नामांकनों में से केवल 16 पहलों का चयन इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश से मात्र मुरादाबाद को स्थान मिला। जिसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने भी बधाई दी है।

आपको बता दें कि डीएम अनुज सिंह के द्वारा बनाए इस सुगम्य पुस्तकालय में दिव्यांगजनों के लिए विशेष ध्यान रखा गया है। । इस परियोजना में मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह के मार्गदर्शन और मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव की भूमिका भी रही। कार्यक्रम के दौरान सीडीओ सुमित यादव भी उपस्थित रहे। पुरस्कार की घोषणा से पहले केंद्र सरकार की टीम ने जिले की चार पुस्तकालयों का गहन सत्यापन किया था।

टीम ने दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं, तकनीकी सुगमता और पुस्तकालय की पहुंच को आधार बनाकर मुरादाबाद को इनोवेशन श्रेणी में चुना। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि यह पहल समाज के हर वर्ग, विशेषकर दिव्यांगजनों तक शिक्षा और जानकारी की सुगमता सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर बधाई देते हुए लिखा कि “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज सिविल सेवा दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में दिव्यांगजन 'सुगम्य पुस्तकालय' पहल के लिए 'नवाचार श्रेणी' में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद को प्रधानमंत्री पुरस्कार प्राप्त होना 25 करोड़ प्रदेश वासियों के लिए गौरव का क्षण है। यह सम्मान समाज के हर वर्ग तक ज्ञान की सहज पहुंच सुनिश्चित करने के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता की एक झांकी है। दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के साथ ही उन्हें नई आशा प्रदान करती इस अभिनंदनीय पहल एवं सम्मान के लिए मुरादाबाद प्रशासन, पुस्तकालय की टीम एवं जनपद वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static