चार साल के बेटे के सामने मां से दरिंदगी, आरोपी ने तमंचे के बल पर हैवानियत की हदें की पार, पास खड़े रोते हुए मासूम पर भी नहीं आया तरस
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 05:06 PM (IST)

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ उसी के परिचित युवक ने दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया। आरोपी ने महिला को 20 हजार रुपये देने का झांसा देकर सुनसान जगह पर बुलाया और फिर उसके चार साल के बेटे के सामने ही तमंचे के बल पर हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। विरोध करने पर आरोपी ने मासूम को गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
डर के मारे चुप रही पीड़िता
पूरा मामला मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र का है। पीड़िता अनुसूचित जाति से है और घटना के बाद काफी दिनों तक डर के मारे चुप रही। जब आरोपी बार-बार उससे मिलने का दबाव बनाने लगा, तब पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पति को अपनी आपबीती सुनाई। जिसके बाद उसने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
तफ्सील से जानें पूरा मामला
17 अप्रैल को महिला अपने बेटे के साथ मोहकमपुर से बाल कटवाकर लौट रही थी। तभी नहर पुल के पास रामजी नामक एक युवक उसे मिला और कहने लगा कि वह उसके पति को देने के लिए 20 हजार रुपये लाया है। ये रकम उसके पति ने कुछ दिन पहले उससे मांगी थी। रामजी ने महिला को भरोसे में लेकर उसे और उसके बेटे को बाइक पर बैठा लिया। कुछ दूर चलने के बाद वह उन्हें सुनसान इलाके में पुरानी पीएसी कोठी के पास ले गया। इसपर, जब महिला ने रास्ता गलत होने की बात कही, तो आरोपी ने बाइक रोककर मां-बेटे पर तमंचा निकालकर तान दिया। इसके बाद आरोपी ने बेटे के सामने ही महिला से दुष्कर्म किया।
'अगर किसी को बताया तो बेटे और पति को जान से मार दूंगा'
वारदात के बाद आरोपी ने महिला को धमकी दी थी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो वह उसके बेटे और पति को जान से मार देगा। इसी डर से महिला कई दिनों तक चुप रही। लेकिन जब आरोपी का आतंक बढ़ा और वह बार-बार कॉल करके दोबारा मिलने की बात करने लगा तो महिला टूट गई। उसने पति को पूरा सच बता दिया। जिसपर पति ने उसका साथ दिया और उसे भरोसा दिलाया कि वह उसके साथ मिलकर कानून की लड़ाई लड़ेगा। इसके बाद दोनों थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही पुलिस
इंस्पेक्टर औंछा अनुज कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश जारी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।