मैनपुरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ATM फ्राड गैंग के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार...मिले कई अहम साक्ष्य

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 11:20 PM (IST)

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एटीएम मशीन में छेड़छाड़ और लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वाले गिरोह के छह शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है।       
PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने मंगलवार को बताया कि शिक़ायत मिली थी कि मैनपुरीं के सदर कोतवाली क्षेत्र के जेल चौराहे पर लगे एटीएम मशीन से पैसे निकालने गयी चन्देशर रोड निवासी मुन्नी देवी के 43 हजार और जय सिंह के 20 हजार रुपये एटीएम कार्ड बदल कर निकाल लिए। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एटीएम फ्रॉड करने बाला गिरोह कोतवाली क्षेत्र के ईशन नदी पुल के पास एक सफ़ेद रंग की कार में अगले शिकार की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस हरक़त में आई और कार में बैठे 6 लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों से विभिन्न जगह के 48 एटीएम कार्ड, 75 हजार रुपये, 65 मोबाइल सिम, छह मोबाइल और दो तमंचे बरामद किये।       

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से अलग अलग प्रदेशों में जाकर एटीएम से पैसे निकालने वाले लोगों को चूना लगा रहे हैं। पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static