मुख्तार अंसारी गैंग की नंबर 1 सक्रिय सदस्य निकहत परवीन गिरफ्तार: 9 महीने से थी फरार, दर्ज हैं आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले!

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 09:08 AM (IST)

Ghazipur News: कासिमाबाद पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग IS-191 और सहयोगी गैंग D-131 से जुड़ी सक्रिय सदस्य निकहत परवीन को गिरफ्तार कर लिया है। निकहत बहादुरगंज नगर पंचायत चेयरमैन रियाज अहमद अंसारी की पत्नी है। पुलिस ने सोमवार को उसे एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया।

पुलिस की जानकारी
एएसपी अतुल सोनकर ने मीडिया को बताया कि निकहत पर 2023 से 2025 के बीच कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें शामिल हैं रंगदारी मांगना, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करना, जान से मारने की धमकी देना, आपराधिक षड्यंत्र, गिरोहबंदी मुख्य मुकदमा क्रमांक: 322/23, 283/23, 68/24, 275/24, 18/25 और 323/25। इनमें से कुछ मामलों में कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है, जबकि बाकी मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। एएसपी सोनकर ने बताया कि जिस मामले में निकहत गिरफ्तार हुई है, उसमें उसके साथ रियाज और अन्य भी आरोपी थे। इस प्रकरण में कुछ गिरफ्तारियां पहले ही हो चुकी हैं।

गिरफ्तारी की कार्रवाई
कासिमाबाद पुलिस ने 9 महीने से फरार चल रही निकहत को गिरफ्तार किया। उसे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कासिमाबाद के पास से हिरासत में लिया गया। इस गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी की अगुवाई में गठित टीम लंबे समय से निगरानी कर रही थी। निकहत पर मुकदमा क्रमांक 18/25 समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इन मामलों में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 351(3), 352, 308(5) और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(द)(ध) और 3(2)(V) शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद निकहत को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस का दावा और अपराधियों पर पकड़
कासिमाबाद पुलिस के अनुसार, निकहत मुख्तार अंसारी गैंग के आर्थिक नेटवर्क को सक्रिय रखने और स्थानीय स्तर पर दबदबा कायम करने में अहम भूमिका निभा रही थी। पुलिस इसे विशेष अभियान की बड़ी सफलता मान रही है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का दावा कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static