मैनपुरीः स्कूल जा रहे मासूम को रोडवेज बस ने रौंदा, दर्दनाक मौत...आक्रोशित परिजनों ने रोड जाम कर की मुआवजे की मांग

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 01:39 PM (IST)

मैनपुरी ( आशीष सक्सेना ): उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां पर स्कूल पढ़ने जा रहे मासूम को तेज रफतार रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। जब इस हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, मासूम की मौत से आकर्षित हुए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को आश्वासन देकर यातायात सुचारू कराया। ग्रामीण सड़क पर ब्रेकर मुआवजे की मांग कर रहे थे।

PunjabKesari

बता दें कि यह हादसा थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम जरामई के पास हुआ है। जहाँ के निवासी सर्वेन्द्र सिंह का 5 वर्षीय बेटा आदित्य जो कि गांव की आंगनवाड़ी केंद्र पर पढ़ता है। वह स्कूल में पढ़ने जा रहा था, तभी रोड पर आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीणों की घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया जिससे यातायात बाधित हो गया।

PunjabKesari

बच्चे की मौत पर ग्रामीणों ने की मुआवजा की मांग
इस घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर संतोष कुमार सिंह और एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और परिजनों को समझा बुझा कर सड़क जाम खुलवाया। ग्रामीण बच्चे की मौत पर मुआवजा और सड़क पर ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई शुरू की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static