मेरठ में बड़ा हादसा: तीन मंजिला मकान गिरा, मलबे में 15 लोगों के दबे होने की आशंका
punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 07:40 PM (IST)
मेरठ, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी गली नंबर 7 में एक एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर तीन मंजिला मकान गिर गया है। जिससे मलबे में 10 से 12 लोग दब गए। आनन- फानन में लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया।
वहीं सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को घटना पर पहुंच कर राहत बचाव के निर्देश दिए है। बताया जा रहा है कि यह हादसा बारिश के कारण हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण एक जर्जर मकान ढह गया है। मकान गिरने के कारण पूरा परिवार अंदर मलबे में दबा हुआ है। मौके पर स्थानीय पुलिस और बचाव टीमें पहुंची है। मौके पर एसएसपी विपिन ताडा भी पहुंचे हैं। सूचना पर मौके पर फायर सर्विस की टीम मौके पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
वहीं शहर का पुराना इलाका और घनी आबादी का क्षेत्र होने के कारण जेसीबी अंदर नहीं जा पा रही है। इसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। उधर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है रेस्क्यू कर मालवा हटाया जा रहा है। जल्द ही लोगों को बाहर निकाल लिया जाएगा।