खुफिया विभाग की बड़ी कार्रवाई: बांग्लादेशी महिला को किया अरेस्ट, भारतीय युवक से सऊदी में किया था निकाह

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 12:43 PM (IST)

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में खुफिया विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दंपती को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला रीना बेगम, जो बांग्लादेश की रहने वाली है, अपने पति राशिद अली के साथ मंडी धनौरा क्षेत्र के कटरा में पिछले काफी समय से रह रही थी। मामला उस समय खुला जब खुफिया विभाग की टीम ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर दोनों से कई घंटों तक पूछताछ की।

पूछताछ में अधिकारियों को उनके कब्जे से निकाह की रसीद मिली, जिससे पता चला कि दोनों ने कुछ वर्ष पहले सऊदी अरब में निकाह किया था। निकाह के बाद दोनों नेपाल बॉर्डर के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए और बिना किसी वैध दस्तावेज के यहां रह रहे थे।

पुलिस के अनुसार महिला रीना बेगम ढाका (बांग्लादेश) की निवासी है, जबकि उसका पति राशिद अली भारत का रहने वाला है। राशिद पर विदेशी महिला को भारत में अवैध रूप से शरण देने का आरोप लगाया गया है। वहीं बांग्लादेशी महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना मंडी धनौरा पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी है। खुफिया एजेंसियां उनके भारत आने के उद्देश्य और पिछले वर्षों में उनकी गतिविधियों की भी जांच कर रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static