प्रतिबंधित कोडीन सिरप तस्करी पर STF की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में अमित सिंह ‘टाटा’, खुल सकते हैं कई बड़े राज
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 02:24 PM (IST)
लखनऊ: प्रतिबंधित 100 करोड़ रुपए के कफ सिरप के अवैध कारोबार को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। मामले में सिंडिकेट के महत्वपूर्ण सदस्य अमित सिंह उर्फ टाटा को हिरासत में लिया गया है। STF टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि नेटवर्क की पूरी श्रृंखला का खुलासा किया जा सके।
किंगपिन शुभम जायसवाल का पार्टनर
जांच में सामने आया है कि अमित सिंह टाटा प्रतिबंधित कोडीन सिरप तस्करी के किंगपिन शुभम जायसवाल का करीबी सहयोगी और पार्टनर है। दोनों मिलकर कोडीन कफ सिरप की तस्करी का नेटवर्क संचालित करते थे।
झारखंड की फर्जी मेडिसिन फर्म के सहारे सप्लाई
STF सूत्रों के अनुसार, अमित सिंह टाटा झारखंड में पंजीकृत एक मेडिसिन फर्म के नाम का उपयोग करके बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित कफ सिरप की सप्लाई करता था। इस फर्म को ही तस्करी की सप्लाई चेन का ‘मुख्य कवर’ बताया जा रहा है।
बांग्लादेश और नेपाल तक धंधा फैलाया
आरोप है कि अमित ने सिरप की सप्लाई सीमावर्ती देशों बांग्लादेश और नेपाल तक फैलाई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित सिरप की अवैध पहुंच को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।
पहले से दर्ज मुकदमे, पिता भी जांच के घेरे में
अमित के खिलाफ वाराणसी की कोतवाली में पहले से मामला दर्ज है। इसके अलावा उसके पिता अशोक सिंह और उनकी मेडिसिन फर्म के खिलाफ भी FIR दर्ज की जा चुकी है। अब STF इस बात की जांच में जुटी है कि पूरे सिंडिकेट में परिवार की क्या भूमिका थी और वित्तीय लेन-देन कौन संभालता था। STF का कहना है कि पूछताछ के बाद कई और नामों का खुलासा हो सकता है और नेटवर्क में बड़ी गिरफ्तारियां भी संभावित हैं।

