Uttar Pradesh Power Department Scam: बिजली विभाग में घूसकांड, जेई सस्पेंड, लाइनमैन और मीटर रीडर बर्खास्त
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 06:29 PM (IST)

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की घूसखोरी उजागर होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। एक स्टिंग ऑपरेशन में जेई जितेंद्र दुबे 1.5 लाख रुपए का बिजली बिल माफ करने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगते कैमरे पर कैद हुए थे। इसके बाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई हुई करते हुए प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिसके बाद जिले में बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
मीटर रीडर नौकरी से बर्खास्त
अधिकारियों ने जेई जितेंद्र दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, उस्का फीडर के लाइनमैन संजय कुमार और मीटर रीडर सुनील मिश्रा को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। अधीक्षण अभियंता ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
बिल माफ कराने के एवज में मांगी थी रिश्वत
स्टिंग ऑपरेशन में यह भी सामने आया कि जेई ने पीड़ित से बिल माफ कराने के एवज में न केवल रिश्वत मांगी, बल्कि कमीशन तय करने और छापेमारी कराने तक का ऑफर दिया। मीटर रीडर सुनील मिश्रा और लाइनमैन संजय ने भी बिल निपटाने के लिए कथित सेटिंग के रास्ते बताए थे।
जानकारी के अनुसार, जेई जितेंद्र दुबे पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी मंजू दुबे को ब्लॉक प्रमुख बनाने की तैयारी कर रहा था और इसी वजह से उसने 51 किलोमीटर दूर पोस्टिंग कराई थी। अब भ्रष्टाचार में नाम आने के बाद उसकी पत्नी की राजनीतिक तैयारी पर भी सवाल उठ रहे हैं।