यूपी में नए साल पर हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 IPS अधिकारियों का तबादला; देखें लिस्ट
punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 11:47 AM (IST)
UP IPS Transfer (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार नए साल पर एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सोमवार को जहां पर 7 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए है। इसमें लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर समेत अन्य स्थानों पर तैनात आईपीएस अधिकारी शामिल है। सोमवार को इसकी लिस्ट जारी की गई। जिन अधिकारियों के तबादले किए गए है, वो जल्द ही अपना नया कार्यभार संभालेगें।
गोरखपुर में एडिशनल डीजीपी के पद पर तैनात अखिल कुमार को कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त के पद की जिम्मेदारी दी गई है। पीएसी लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ केएस प्रताप कुमार को गोरखपुर जोन अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, मेरठ जोन में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत राजीव सभरवाल को डॉ बीआर अम्बेडकर अकादमी, मुरादाबाद में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है।

इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला
इसके अलावा आईपीएस ध्रुवकांत ठाकुर मेरठ जोन में अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी है। आईपीएस अशोक कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तबादला किया है। 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी सुजीत पांडेय को पीएस, लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर और रामकृष्ण स्वर्णकार पुलिस आयुक्त कानपुर से हटाकर एडीजी पीटीसी सीतापुर भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ेंः प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामलला की मूर्ति का हो गया चयन, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने तस्वीर शेयर कर दी जानकारी
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को होगा। इसके लिए तेजी से तैयारियां की जा रही है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी और रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। इस समारोह से पहले रामलला की मूर्ति का चयन होना था, जो अब हो गया है और प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की मूर्ति राम मंदिर की शोभा बढ़ाएगी।

