कानपुर में मिश्री बाजार से अवैध पटाखा माफिया का बड़ा पर्दाफाश: सरगना गिरफ्तार, छापेमारी में 6 साथी भी दबोचे गए

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 12:13 PM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के मेस्टन रोड पर बीते बुधवार शाम सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटियों में जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल है। घायल लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है और सभी की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

धमाके से इलाके में मची अफरातफरी, फोरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, धमाके की आवाज डेढ़ किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और पास की एक खिलौने की दुकान पूरी तरह टूट-फूट गई। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। धमाके की वजह पता लगाने के लिए पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है कि यह कोई दुर्घटना है या कोई साजिश।

अवैध पटाखा कारोबार के आरोपी गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों की भी रिपोर्ट मांगी गई
पुलिस ने मिश्री बाजार के अवैध पटाखा कारोबार के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा इस बाजार में पटाखों के अवैध व्यापार में शामिल 6 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके। सूत्रों के अनुसार, खिलौने की मार्केट के पास अवैध पटाखा बाजार चल रहा था, जो स्थानीय पुलिस की निगरानी के बावजूद जारी था। इस मामले में थाने के कई पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी मांगी गई है, क्योंकि यह मार्केट थाने से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर था।

जांच में जुटी पुलिस, धमाके के कारणों का अभी नहीं चला पता
कानपुर के ज्वाइंट कमिश्नर (कानून एवं व्यवस्था) अशुतोष कुमार ने बताया कि धमाका शाम करीब 7:15 बजे हुआ। स्कूटियों की पहचान कर ली गई है और उनके सवारों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह कोई नियोजित हमला तो नहीं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि विस्फोट के असली कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है। प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और आगे की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static