कानपुर हत्या केस में बड़ा अपडेट: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पलट दी पूरी कहानी! अब डीएनए खोलेगा मौत का राज
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 03:38 PM (IST)
कानपुर: यूपी के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी की कथित हत्या के मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरी कहानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अदालत ने मृतक के बेटे की डीएनए जांच के आदेश जारी किए हैं।
रेलवे गार्ड के पद से सेवानिवृत्त हुआ था मृतक
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चंदेल नगर निवासी कमलापति तिवारी (62) दो साल पहले बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर स्टेशन से रेलवे गार्ड के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। बीते दिनों उनकी पत्नी मधु तिवारी ने अपने बेटे रामजी तिवारी पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उलझी गुत्थी
कुछ दिन पहले औरैया के बेला थाना क्षेत्र में जला हुआ शव मिलने के बाद महिला ने फोटो देखकर अपने पति के रूप में शिनाख्त की थी। पुलिस ने जांच के बाद बेटे रामजी तिवारी और उसके दोस्त ऋषभ शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामला तब नया मोड़ ले लिया जब विवेचक रईस अहमद ने अदालत में एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया, जिसमें कहा गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शव की उम्र 21 वर्ष बताई गई है, जबकि मृतक कमलापति तिवारी की उम्र 62 वर्ष थी। इससे शव की पहचान पर संदेह पैदा हो गया।
पुलिस को अब डीएनए टेस्ट का इंतजार
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरज मिश्र की कोर्ट ने इस विसंगति को गंभीर मानते हुए आरोपी बेटे रामजी तिवारी की डीएनए जांच कराने के आदेश जारी किए हैं। कोर्ट ने कहा कि जब तक डीएनए रिपोर्ट नहीं आती, तब तक मृतक की वास्तविक पहचान की पुष्टि नहीं की जा सकती। इस मामले ने कानपुर पुलिस की जांच पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब शव के डीएनए को भी संरक्षित कर उसकी मिलान रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। यदि डीएनए मैच नहीं होता है, तो यह पूरा मामला नई दिशा में जा सकता है।

