यूपी में बड़ा फेरबदल, 7 IPS अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे कहां मिली नई पोस्टिंग
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 03:04 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। 7 आईपीएसअधिकारियों का तबादला कर दिया है। देव रंजन वर्मा, आईपीएस-आरआर-2011 को पुलिस उपमहानिरीक्षक, नियमएवं ग्रंथ, लखनऊ से (पुलिसउपमहानिरीक्षक, नियम एवं ग्रंथ, लखनऊ से पुलिसउपमहानिरीक्षक, स्थापना, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक,उ०प्र०,लखनऊके पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त)डॉ० सतीश कुमार, आईपीएस-आरआर-2013सेनानायक,एसडीआरएफ,लखनऊ से पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध,मुख्यालयपुलिस महानिदेशक, उ०प्र० नियुक्त किया गया है।अभिजीत कुमार, आईपीएस-आरआर-2020 अपरपुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), जनपदमेरठ भेजा गया है।
अतुल कुमार श्रीवास्तव, आईपीएस-एसपीएस-0 पुलिसअधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर कोपुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर भेजा गया है। ममता रानी चौधरी, आईपीएस-एसपीएस-0पुलिसउपायुक्त/अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेटलखनऊ।शैलेन्द्र कुमार सिंह, आईपीएस-एसपीएस-0 पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, अमेठी से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेटगौतमबुद्धनगर में नियुक्त किया गया है। त्रिगुण बिसेन, आईपीएस-एसपीएस-0 पुलिसअधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, फिरोजाबाद से3पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में भेजा गया है।