प्रयागराज: छात्रों का धरना प्रदर्शन समाप्त, RO/ARO मामले पर समिति की रिपोर्ट के बाद आगे की रणनीति पर लेंगे फैसला

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 03:51 PM (IST)

प्रयागराज (सैयद रज़ा): उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आदोलन समाप्त कर दिया है। RO/ARO मामले पर समिति की रिपोर्ट आने के बाद आगे की रणनीति पर फैसला लेंगे। बता दें कि प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन आज शुक्रवार (15 नवंबर) को भी जारी था। आज भी सैकड़ों की संख्या में प्रतियोगी छात्र आयोग के दफ्तर के बाहर की सड़कों पर जमा हुए थे। प्रदर्शनकारी छात्र थाली पीटकर लगातार नारेबाजी की और आज लगातार पांचवें दिन भी आयोग के दफ्तर के आसपास की सड़कों पर पुलिस बैरिकेडिंग लगी हुई थी। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा भी एक दिन में कराने की घोषणा की जाए, तभी उनका आंदोलन पूरी तरह से खत्म होगा। छात्रों की मांग यह है कि जिस तरह से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को एक शिफ्ट में कराने की घोषणा की गई है, उसी तरह आरओ-एआरओ परीक्षा भी वन डे वन शिफ्ट में कराने का लिखित आश्वासन दिया जाए, तभी वह धरना खत्म करेंगे। लेकिन अब छात्रों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है।

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीख की घोषित
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में रखते हुए पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तिथि को बदलते हुए नई तिथि 22 दिसंबर घोषित की है। यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतियोगी छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए की गई पहल के बाद लिया गया है। प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए, अब यह परीक्षा एक ही दिन में संपन्न कराई जाएगी। पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो दिनों में आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसे एक ही दिन में दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। 

दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
इस संशोधन के बाद पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस निर्णय से प्रतियोगी छात्रों को अब एक ही दिन में परीक्षा देनी होगी, जिससे उनके यात्रा और समय की समस्या को हल किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतियोगी छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आयोग को इस संबंध में उचित कदम उठाने के लिए कहा था। सीएम योगी की पहल के बाद आयोग ने छात्रों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static