400 किलो RDX से मुंबई को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पेशे से ज्योतिषि था आरोपी

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 12:26 PM (IST)

नोएड: मुंबई में धमाके की धमकी देने वाला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार हो चुका है। नोएडा पुलिस ने आरोपी को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया है जो आगे की जांच करेगी। दरअसल, आरोपी ने वॉट्सऐप पर एक मैसेज भेजकर गणेश चतुर्थी के दौरान धमाके करने की बात कही थी।

जानिए क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि मुंबई पुलिस को एक वॉट्सऐप मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि 'लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी शहर में घुस चुके हैं। ये आतंकी 400 किलो RDX को 34 गाड़ियों में रखकर एक बड़ा धमाका करने वाले हैं, जिससे एक करोड़ लोगों की मौत हो सकती है।' पुलिस ने बताया कि 51 वर्षीय अश्विनी कुमार नामक व्यक्ति बिहार के पाटलिपुत्र का रहने वाला है। वह पिछले 5 सालों से नोएडा में रह रहा था और पेशे से ज्योतिषी था। पुलिस ने सेक्टर 79 से आरोपी को अरेस्ट किया। आरोपी का फोन और सिम कार्ड जब्त कर लिया है। अब उसे नोएडा से मुंबई भेजा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही बम धमाके की धमकी मिली मुंबई पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए नोएडा पुलिस से संपर्क किया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत टीमों का गठन किया। कड़ी मशक्कत के बाद थाना सेक्टर 113 इलाके में रहने वाले आरोपी अश्विनी को नोएडा की स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static