Big Breaking: एनकाउंटर में मारा गया मनीष उर्फ सोनू सिंह, 2 लाख का इनामी था अपराधी
punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2022 - 03:24 PM (IST)

वाराणसी: 2 लाख का इनामी अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में ढे़र हो गया है। सोनू के पास से फैक्ट्री मेड कार्बाइन सहित 20 जिंदा कारतूस और आधा दर्जन खोखा बरामद, बरामद कार्बाइन की जॉच की जा रहीं है।
मामला वाराणसी लोहता इलाके का है। एसटीएफ को सोनू की लोकेशन लोहताके पास मिलने के बाद कार्रवाई शुरू हुई तो टीम ने मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया। मनीष सिंह उर्फ सोनू सिंह जो वाराणसी के नरोत्तमपुर, लंका का मूल निवासी था और इन दिनों चोलापुर के सुलेमापुर में रहता था। पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके दो लाख के इनामिया बदमाश नरोत्तमपुर लंका निवासी मनीष सिंह सोनू को एसटीएफ ने लोहता में ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि वाराणसी सहित आसपास के जिलों में हत्या और लूट के मामले में सोनू सिंह का आतंक था। रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी निवासी एनडी तिवारी की 5 अप्रैल की रात शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर से दर्शन कर घर लौटते समय ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी।