कोरोना से बेखौफ: साक्षी महाराज समेत कई बड़े नेताओं ने अवंतीबाई का मनाया बलिदान दिवस

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 03:55 PM (IST)

मथुरा: कोरोना को लेकर पीएम तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि लोग भीड़भाड़ वाले जगह पर कम निकले अपने आप को सुरक्षि रखें, लेकिन बीजेपी के नेताओं को सरकार की एडवायजरी समझ नहीं आती है न ही कोरोना वायरस का कोई खौफ है। ऐसे ही ताजा मामला मथुरा से आया है। जहां पर बीजेपी के नेता एवं उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज और बीजेपी विधायकों ने अवंतीबाई के बलिदान दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें उनके साथ सैकड़ों अन्य लोगों ने भाग लिया। इस दाैरान साक्षी महाराज ने  रानी अवंतिका बाई की मूर्ति का अनावरण किया।

PunjabKesari
वहीं जब मीडिया ने सांसद साक्षी महाराज ने कोरोना वायरस को लेकर बात की तो उन्होंने अपनी सरकार द्वारा जारी एडवायजरी और निर्देशों की तारीफ की। साथ ही विपक्ष पर हमला करने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी को देश और देशवासियों की चिंता है, लेकिन विपक्ष के लोगों को अपने और अपने परिवार की चिंता है। बहरहाल, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर जहां देशभर में सतर्क रहने और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने की सलाह दी जा रही है, उसके बावजूद सांसद साक्षी महाराज का सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेना सवाल खड़े हो रहे। जरा आप ही सोचिए देश के प्रधान मंत्री की एडवायजरी उनके पार्टी के नेता विधायक नहीं मानेगें तो आम जनता किताना नियमों का पालन करेंगी। ऐसे जिम्मेदार लोगों जिन्हें लोगों को सलाह देनी चाहिए तो वही सरकार तथा देशवासियों की जिंदगी के साथ मज़ाक कर रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static