बसपा ने जारी की तीसरे चरण के चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मायावती समेत कई बड़े नेता करेंगे प्रचार

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2024 - 11:27 AM (IST)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल जोरों शोरों से चुनाव प्रचार कर रहे है। सभी पार्टियां चुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है और कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। बहुजन समाज पार्टी भी चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। पार्टी ने तीसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में मायावती समेत कई बड़े नेताओं का नाम शामिल है।

PunjabKesari
बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। इस चरण में प्रचार करने के लिए बसपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस चरण में पार्टी सुप्रीमो मायावती, महासचिव आकाश आनंद, सतीश चंद्र मिश्रा सहित 40 नेता चुनाव प्रचार करेंगे।

PunjabKesari

देखें स्टार प्रचारकों की लिस्ट  
मायावती, आकाश आनंद, सतीश चंद्र मिश्रा, विश्वनाथ पाल, मुनकाद अली, उमा शंकर सिंह, राजकुमार गौतम, समसुद्दीन राईन, सूरज सिंह जाटव, गोरेलाल जाटव, हेमंत प्रताप सिंह, संतोष आनंद, प्रताप सिंह बघेल, ज्ञान सिंह, रविंद्र पारस, रणविजय सिंह, विजय सिंह, हरपाल सिंह, संसार सिंह, जाफर मलिक, ओमकार कातिब, ब्रह्मस्वरूप सागर, रवि मौर्या, लक्ष्मी नारायण सागर, अशोक सिंह एउ., ब्रिजेंद्र सिंह विक्रम, दिनेश बघेल, रणवीर सिंह कश्यप, महेश चौधरी, कुलदीप नारायण उर्फ दीपक पेंटर, मनीष सागर, बबलू सिंह गोल्डी राठौर, राजीव कुमार सिंह, आर. पी. त्यागी, बलवीर सिंह शाक्य, प्रेमचंद्र शाक्य, बृजेश शाक्य, विमल वर्मा, बनी सिंह, जितेंद्र सिंह एड.।

यह भी पढ़ेंः Loksabha Chunav 2024: चुनाव से पहले BSP में उलटफेर, झांसी से अपने प्रत्याशी राकेश कुशवाहा को पार्टी से निकाला.... टिकट भी काटा
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की 8 सीटों के लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम थम गया। अब इन 8 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। लेकिन इससे पहले ही उत्तर प्रदेश के झांसी में बहुजन समाज पार्टी में बड़ी हलचल देखने को मिली। जहां जिलाध्यक्ष बीके गौतम ने लेटर जारी कर जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश के झांसी में बसपा अपने प्रत्याशी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी ने झांसी से राकेश कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन बुधवार को अचानक से राकेश कुशवाहा को पार्टी से निकालने के साथ उनका टिकट भी काट दिया। इसके साथ ही पार्टी ने बसपा जिलाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारियों में बदलाव किया है।

​​​​​​​

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static