नोएडा: कंपनी का बॉयलर फटने से लगी आग में कई कर्मचारी झुलसे, 2 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 04:08 PM (IST)

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर -20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-4 स्थित एक कंपनी में मंगलवार सुबह बॉयलर फटने से लगी आग में करीब आधा दर्जन कर्मचारी झुलस गए। जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। हालांकि, मौके पर पहुंची दमकल विभाग व पुलिस की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-चार स्थित एक कंपनी में मंगलवार की सुबह अचानक बॉयलर फट गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी शंभू, रवि कुमार,मोहम्मद नदीम, बाल किशन, इंद्रदेव आदि झुलस गए तथा कंपनी में आग लग गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 2 की हालत नाजुक बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Related News

static