''मौलाना'' ने छात्रा से 2 साल तक किया दुष्कर्म, शादी के दबाव पर दोस्तों से कराया गैंगरेप, गर्भपात भी करवाया ; अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 12:46 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां की लोहियानगर थाने की पुलिस ने एक मौलाना को कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म कर धमकाने और ब्लैकमेल करने के आरोप में हिरासत में लिया है। जिसकी जीनकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। एसएचओ योगेश चन्द्र ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत कर बताया कि मौलाना अहमद हुसैन को 21 साल की छात्रा की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि मौलाना अहमद हुसैन मोबीनगर का रहने वाला है।
आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
पीड़िता का आरोप है कि मौलाना ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले उससे दोस्ती की। फिर शारीरिक संबंध बनाए। मौलाना ने उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया। जिसे वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार ब्लैकमेल करता रहा। छात्रा दो सालों तक मौलाना की धमकियों और दबाव में रही।
मौलाना ने अपने चार दोस्तों से भी करवाया दुष्कर्म, गर्भपात भी करवाया
एसएचओ ने यह भी बताया कि छात्रा द्वारा दी गई शिकायत में यह भी कहा गया है कि जब युवती ने शादी की बात उठाई तो आरोपी उसे शहर के एक अन्य थाना क्षेत्र में ले गया। जहां कथित तौर पर उसके चार साथियों ने भी उससे दुष्कर्म किया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया।
नहीं हुई गैंगरेप की पुष्टि
इस मामले में एसपी ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। शुरूआती जांच में गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस अन्य आरोपों की गंभीरता से जांच कर रही है।