यूपी के इस जिले में भीषण विस्फोट, 2 की दर्दनाक मौत और एक गंभीर घायल
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 03:45 PM (IST)
फर्रुखाबाद ( दिलीप कटियार ): यूपी के फर्रुखाबाद में पुलिस की सह पर बिक रहे प्रतिबंधित दैमार से दो मासूम युवक अवैध पटाखों के विस्फोट की भेंट चढ़ गए। इस हादसे में दो की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
फर्रुखाबाद की कायमगंज कोतवाली के पास सीपी तिराहे पर वाइक में जबरदस्त विस्फोट हो गया। आपको को बताते चले प्रतिबंधित दैमार फोड़ते हुए तीन युवक दैमार से भरी बोरी लेकर बाइक से जा रहे थे। तभी युवकों की बाइक बेकाबू होकर पलट गई। बीच में बैठे युवक के आगे रखी दैमार से भरी बोरी में विस्फोट हो गया। जिससे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । तीनों युवकों को आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां ध्रुव दुबे को मृत घोषित कर दिया गया। धमाके के बाद अफरा तफरी मच गई। लोग दहशत में आ गए।तीनो युवक सीपी विद्या निकेतन के छात्र थे।
शुक्रवार दोपहर 1:45 बजे मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर परौली निवासी आनंद तिवारी का 18 वर्षीय पुत्र प्रयाग तिवारी व इसी गांव के नरायन दुबे का 17 वर्षीय पुत्र ध्रुव दुबे और शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव दलेलगंज निवासी राजेश यादव का पुत्र दीपांशु यादव बाइक के बीच में रखकर दैमार की बोरी लेकर जा रहे थे। इनमें पीछे बैठे दो युवक बोरी से निकालकर दैमार सड़क पर फोड़ रहे थे। तभी सीपी विद्या निकेतन चौराहे के आगे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। बाइक पलटते ही बोरी में रखे दैमार में विस्फोट हो गया। धमाका होने पर आसपास के दुकानदारों व राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। धमाके के कारण पहले तो इधर उधर भागे, लेकिन जब तीनों युवकों लहूलुहान पड़ा देखा तो किसी ने पुलिस को सूचना दी। तीनों युवकों को आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां ध्रुव दुबे को मृत घोषित कर दिया गया।
दो युवकों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया। तभी प्रयाग तिवारी ने एंबुलेंस में दम तोड़ दिया।क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी, अपराध निरीक्षक मोहम्मद कामिल फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार, एसडीएम अतुल कुमार सिंह, तहसीलदार विक्रम सिंह ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली।

