Prayagraj News: मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी भीषण आग, 16 कारें जलकर राख; 2 करोड़ बताई जा रही कीमत

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 12:58 AM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र स्थित अंदावा में ब्राइट फोर व्हीलर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड मारूति कारों के यार्ड हब में शुक्रवार दोपहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से आग लग लगने से वहां खड़ी 16 कारों में आग लग गई जिससे करोड़ों रूपए का नुकसान हो गया।
PunjabKesari
प्रयागराज एवं उसके आस-पास के जिलों में यहीं से कारों के शोरूम में डिलवरी होती है। 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से लगी आग में कारों के सीएनजी सिलेंडर फटने से धमाका होने लगा। यार्ड हब में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें बगल खड़ी कारों को चपेट में ले लिया। इससे गैरेज गोडाउन में खड़ी 16 गाड़ियां में आग लग गई जिसमें तीन गाडियां पूरी तरह जल गई।
PunjabKesari
चीफ फायर ऑफिसर आर के पांडेय ने बताया कि मारुति सुजुकी के गैरेज गोडाउन (यार्ड हब) में आग लगने की सूचना मिली। फायर स्टेशन फूलपुर, सोरांव, हंडिया, नैनी, सिविल लाइंस स्टेशन से सात गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर कडी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ से दो घंटे में आग पर काबू पाया। यार्ड हब में 300 से अधिक गाड़ियां खड़ी थी। उन्हें आग में जलने से बचा लिया। सही आंकलन तो नहीं लगाया जा सकता लेकिन 2 करोड़ रूपयों का नुकसान का अंदेशा है। उन्होंने बताया कि कारें 11 हजार के हाईटेंशन लाइन के नीचें खड़ी कर दी गई थीं। इसके लिए अग्निशमन विभाग से कोई एनओसी नहीं लिया गया था और न ही आग बुझाने की कोई व्यवस्था थी। कंपनी की ओर से यह बड़ी लापरवाही सामने हुई है। कंपनी को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static