मथुरा: पिटर सन एनर्जी कंपनी प्लांट में कार्बन बक्सा फटने से विस्फोट, 6 झुलसे... 4 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 08:54 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के जमुनापार क्षेत्र में कोल्हू में कचरे से जैविक तेल बनाने के निजी संयंत्र (पिटर सन एनर्जी कंपनी प्लांट) में कार्बन बाक्स फटने से छह कर्मचारी झुलस गए जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जाती है।       

थाना प्रभारी जमुनापार के अनुसार दुर्घटना बुधवार को उस समय हुई जब प्लांट में कार्बन बाक्स से कार्बन को निकालने का प्रयास किया जा रहा था कि तेज विस्फोट के साथ आग लग गई। प्लांट के एक कर्मचारी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए फायर एक्सिटिंग्विशर से न केवल आग बुझाने का प्रयास किया बल्कि झुलस रहे कर्मचारियों के कपड़े फाड़कर उनकी जान बचाई और प्लांट के मालिक और पुलिस को सूचना दी।        

झुलसे लोगों को आनन फानन एक निजी अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों के अनुसार चार कर्मचारियों मथुरा निवासी शिवराजन, अनिल, गोपाल तथा रायबरेली निवासी अतुल की हालत गंभीर है। प्लास्टिक के कचरे से आर्गैनिक तेल तैयार करने के लिए नगर निगम ने इस प्लांट को जमीन दे रखी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static