मथुराः नगर निगम का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव, पार्षदों के शपथ ग्रहण में हुआ था शामिल

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 05:22 PM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। वहीं प्रदेश के मथुरा जिला में आज नगर निगम के एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस सूचना के आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। बता दें कि ये कर्मचारी बुधवार को पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ था।

बता दें कि पार्षदों के नगर निगम में हुए शपथ ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थीं। वहां पर बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी। समारोह में नगर आयुक्त रविंद्र मांदड़, मेयर मुकेश आर्य बन्धु, विधायक पूरन प्रकाश, सहित कई पार्षद और भारतीय जनता पार्टी के नेता शामिल हुए थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की जांच पड़ताल में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static