दिल दहला देने वाली वारदात, साधु भेषधारी ने 5 वर्षीय बालक को जमीन पर पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 03:49 PM (IST)

(मदन सारस्वत)Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले के गोवर्धन इलाके में एक साधु भेषधारी ने 5 वर्षीय बालक की जमीन पर पटक-पटक कर हत्या कर दी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी साधु भेषधारी को मौके पर पकड़ लिया और लाठी-डंडों से जमकर पीट डाला। घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने आरोपी साधुभेषधारी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने मृत बालक के शव को राधाकुंड परिक्रमा मार्ग पर रखकर हंगामा काटा। एसपी ग्रामीण ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोगों ने एसपी  देहात का घेराव कर प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और शव लेने पहुंची एंबुलेंस पर पथराव कर दियाष पथराव से एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर शव कब्जे में ले लिया है। 

PunjabKesari

5 वर्षीय बालक अंकित की सड़क पर पटक-पटक कर निर्मम हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, मथुरा के राधाकुंड कस्बा में साधुभेषधारी ओम प्रकाश ने 5 वर्षीय बालक अंकित की सड़क पर पटक-पटक कर निर्मम हत्या कर दी। बालक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे, बालक के सिर कुचला देख ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने राधारानी कुंड परिक्रमा मार्ग पर वाहन खड़े कर जाम लगा दिया। पुलिस को बालक का शव कब्जे में नहीं लेने दिया। घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण त्रिगुन बिसेन, एस डीएम दीपिका मेहर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोगों ने एसपी देहात का घेराव कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि राधाकुंड ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या बड़ी तादात में निवास कर रहे हैं, जो आए दिन वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। पहले भी इस तरह की कई वारदातों को साधुभेषधारी दे चुके हैं। इनकी जांच होनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static